मिर्जापुर, मई 18 -- लालगंज। तहसील में कार्यरत लेखपाल मनोज सिंह शनिवार की शाम को अपने घर बाइक से जा रहे थे। जब वे कुशियरा फाल के पास पहुंचे तभी उनके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। वे रुक कर फोन पर बात कर रहे थे। इसी बीच अचानक दो लोग मुंह बांधकर पहुंचे और मोबाइल छीन कर भाग गए। पीछा किए जाने के बावजूद मोबाइल छीनने वाले नहीं मिले। लेखपाल ने इसकी सूचना थाना प्रभारी लालगंज संजय कुमार सिंह को दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...