लखीमपुरखीरी, फरवरी 1 -- धौरहरा। तहसील के एक लेखपाल का आडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक लेखपाल 1500 रुपए मांग रहा है। वायरल आडियो के मुताबिक करौहा गांव में रहने वाले धर्मेन्द्र कुमार ने कुछ कागजात तैयार कराने के लिए लेखपाल को फोन किया। लेखपाल ने अपने मुंशी के माध्यम से इसके लिए पैसा मांगा। आडियो में कहते सुना जा सकता है कि 2000 रुपए पड़ते है 1500 दे देना। यह भी बताया कि सब को देना पड़ता है। मामले में तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...