ललितपुर, फरवरी 3 -- ललितपुर। फार्मर रजिस्ट्री का काम निपटाकर चार पहिया वाहन से लौट रहे लेखपालों की टीम पर बीती देर रात्रि मैलार के पास कुछ बदमाशों ने पथराव करके हमला बोल दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बावजूद इसके लेखपालों ने जीवटता दिखाते हुए बदमाशों को ललकारा और फिर मौके पर एक को दबोच लिया। जिसको बाद में पूर्व प्रधान छुड़ा ले गया। मौजूदा समय में फार्मर रजिस्ट्री का काम जोरों से चल रहा है। इस कार्य में पिछले चल रहे जनपद की प्रगति को बढ़ाने के लिए लेखपाल दिनरात जुटे हैं। दिन में सर्वर व्यस्त रहने के कारण अधिकतर लेखपाल शाम के समय अपना काम निपटा रहे हैं। वह गांव - गांव जाकर ग्रामीणों से सम्पर्क करके कार्रवाई कर रहे हैं। इस क्रम में लेखपाल मोहनलाल, अरुण प्रजापति, दीपक गौतम, दीपेन्द्र राजपूत, जितेन्द्र यादव की डयूटी ग्राम घिसौली, आगर, चितर...