बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले तहसील परिसर में लेखपालों ने एक दिवसीय हड़ताल कर अपनी समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह से ही बड़ी संख्या में लेखपाल तहसील परिसर में एकत्र हुए और नारेबाजी कर सरकार से अपनी मांगों को तत्काल पूरा करने की अपील की। प्रदर्शन के दौरान लेखपालों ने कहा कि लगातार अनदेखी के कारण उनका मनोबल टूट रहा है और कार्य के बढ़ते दबाव के बावजूद उन्हें उचित सुविधाएँ नहीं मिल रही हैं। प्रदर्शन के बाद लेखपालों ने एसडीएम रविन्द्र प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि वर्षों से पदोन्नति के अवसर नहीं बढ़ाए गए हैं, जिसके कारण सैकड़ों लेखपाल प्रमोशन से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि वेतनमान और भत्तों में वृद्धि की मांग ...