बुलंदशहर, नवम्बर 15 -- तहसील में शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर तहसील परिसर में लेखपाल संघ के बैनर तले आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों ने धरना दिया। उसके बाद एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया कि लेखपालों की आठ सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम अरुण कुमार वर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में लेखपाल हरीश कुमार, हर्षित माथुर, अनिल लोधी, नीरज कुमार, मुकेश शर्मा, रोहित भटनागर, आकाश कुमार, ईश्वर चंद, नरेंद्र कुमार, नेहा जैन, दयाशंकर वर्मा काजल राणा राहुल शर्मा, गुरदयाल सिंह, गुंजन, खगेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...