रामपुर, नवम्बर 15 -- लेखपालों ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर समाधान की मांग की। शनिवार को लेखपाल तहसील भवन में एकत्र हुए। साथ ही वह दरियां बिछाकर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बाद में एक शिष्ठ मंडल ने समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा कि प्रारंभिक वेतनमान उच्चीकरण करने, मृतक आश्रित लेखपालों की पुरानी पेंशन बहाल करने, राजस्व निरीक्षक व नायब तहसीलदार के रिक्त पड़े पदों पर भर्ती किए जाने, स्टेशनरी भत्ता सौ रुपये से एक हजार रुपये किए जाने, नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर वाहन या मोटर साइकिल भत्ता लागू करने, विशेष वेतन भत्ता सौ रुपये से बढ़ाकर ढ़ाई हजार रुपये प्रति माह किए जाने आदि की मांगे शामिल हैं। लेखपालों ने मुख्यमंत्री से इन समस्याओं का शीघ्र ...