बरेली, जुलाई 15 -- मीरगंज। हापुड़ में लेखपाल के साथ हुई घटना के विरोध में सोमवार को दो बजे तक कार्य बहिष्कार कर तहसील परिसर में धरना दिया। धरने पर बैठे लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम तृप्ति गुप्ता को सौंपा। लेखपालों ने हापुड़ के डीएम द्वारा झूठी शिकायत पर की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई से लेखपाल के सुभाष मीना की मौत के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने एवं मृतक आश्रित को तत्काल नौकरी देने की मांग की। लेखपालों ने कहा अधिकारियों को अपने अधीनस्थों के साथ मानवीय व सम्मानजनक व्यवहार करने के आदेश दिए जाएं। धरने में लोकेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अनिल कुमार, यादराम, अभिषेक पटेल, धर्ममित्रा, सुनील मौर्य आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...