बरेली, नवम्बर 28 -- नवाबगंज। फतेहपुर में लेखपाल के आत्महत्या से संघ में भारी गुस्सा है। इससे नाराज लेखपालों ने शुक्रवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधत ज्ञापन एसडीएम न्यायिक को सौंप कार्रवाई की मांग की। जनपद फतेहपुर के लेखपाल सुधीर कुमार ने एसआईआर के दबाव कर ली थी। शुक्रवार को तहसील अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में तहसील परिसर लेखपालों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक निधि शुक्ला को सौंपकर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीसीएस अधिकारी संजय कुमार का नाम जोड़ने, मृतक के परिवार को 50 लाख मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही एसआईआर की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की। यहां लेखपाल संघ के मंत्री योगेश कुमार, प्रेमपाल गंगवार, रंजीत सिंह, अर्जुन सिंह, नारा...