बुलंदशहर, जुलाई 15 -- जनपद हापुड़ के जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई से लेखपाल की तनाव से मौत का आरोप लगाते हुए लेखपाल ने कार्य का बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित नाम ज्ञापन देकर डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष टीडी शर्मा के नेतृत्व में लेखपालों ने दोपहर तक कार्य का बहिष्कार कर हापुड़ में डीएम द्वारा व्यवहार एवं उत्पीड़नात्मककार्यवाही से तनावग्रस्त लेखपाल की हृदयविदारक मृत्यु की घटना का विरोध प्रदर्शन किया। लेखपालों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एओ कमल कांत सक्सेना को देते हुए बताया कि मृतक आश्रितों को आर्थिक मदद, आश्रित को सरकारी नौकरी, जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई, अधिकारियों द्वारा सम्मानजनक व्यवहार क...