प्रयागराज, नवम्बर 23 -- वेतन विसंगति, पदनाम परिवर्तन, मंडल स्थानांतरण, नियत यात्रा भत्ता बढ़ोतरी, ग्रेड पे आदि की मांग को लेकर लेखपालों ने शनिवार को काली पट्टी बांधकर काम किया। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सागर ने कहा कि लेखपालों को 300 रुपये मासिक यात्रा भत्ता दिया जाता है, जबकि ईधन पर पांच हजार रुपये प्रतिमाह खर्च होता है। जिला मंत्री अवनीश पांडेय ने लेखपालों का मंडल से दूर ट्रांसफर करने की मांग रखी। समस्याओं पर आठ दिसंबर को प्रदेश भर में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक-सांसद को देंगे। 13 दिसंबर को समाधान दिवस पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। 20 दिसंबर को तहसील मुख्यालय पर धरना देंगे। 27 दिसंबर को फिर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...