प्रयागराज, मार्च 13 -- होली के अवसर पर लेखपालों ने भी जमकर अबीर और गुलाल उड़ाए। मम्फोर्डगंज स्थित एक गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के सदस्य पहुंचे। इस दौरान सभी लेखपाल, कानूनगो मौजूद रहे। एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी सुरेंद्र चौधरी थे। एमएलसी ने सभी को रंग पर्व की शुभकामनाएं दीं। कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम और भाईचारे का है। सभी एक रंग में होते हैं, जिससे दूरियां खत्म होती हैं। जिलाध्यक्ष राजकुमार सागर व जिलामंत्री अवनीश पांडेय ने सभी को बधाई दी। इसके बाद शुरू हुआ गुलाल लगाने और फागुनी गीतों का बजना। सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाया। समारोह में नायब तहसीलदार जगदेव चौरसिया, राजेंद्र शुक्ला, विकास सिंह, शारदा प्रसाद, रमाशंकर शुक्ल, राकेश यादव, मोहम्मद वारिस, मुकुल कुमार, राजकुमार प...