चंदौली, नवम्बर 29 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी और बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने लेखपाल संघ के चल रहे प्रदेश व्यापी धरना का सर्मथन किया है। शुक्रवार को पीडीडीयू नगर तहसील पर लेखपालों के धरना में समर्थन दिया। धरने में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि विगत दिनों जनपद-फतेहपुर में एसआईआर के कार्य में सुपरवाईजर के रुप में लगे लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने गणना प्रपत्र के काम के दबाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सरकार के दबाव से निरंतर इस तरह की घटनाएं जारी है, इसके लिए पूरी तरह से केंद्र और प्रदेश सरकार दोषी है। इसकी समय सीमा बढ़ाई जाए ताकि कार्य में लगे कर्मचारी और आमजनता को सहूलियत मिल सके। धरने में पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा...