हापुड़, नवम्बर 29 -- हापुड़ शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विगत दिनों जनपद फतेहपुर में एसआईआर के कार्य में सुपरवाइजर के रुप में लगे लेखपाल सुधीर कुमार कोरी द्वारा एसआईआर के काम के दबाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना पर दुख जताया। इसके विरोध में प्रदेशभर के लेखपाल अपने अपने जनपदों की तहसीलों पर धरने पर बैठे हुए हैं। शहरअध्यक्ष इरफान अहमद के नेतृत्व हापुड़ शहर काग्रेस कमेटी, फ्रंटल ने समर्थन दिया। मनोज कौशिक, नरेश भाटी कोऑर्डिनेटर, दीपक मोघे, एजाज अहमद, खुशनूद अली, यशपाल सिंह ढिल्लोर, अफजाल अड़ती, जस्सा सिंह, सुखपाल गौतम, धर्मपाल दरोगा, संदीप जाटव, रहीस, वी सी शर्माआदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...