रामपुर, नवम्बर 29 -- तहसील में लेखपालों के साथ कथित दुर्व्यवहार, दबाव और मनमानी के आरोपों को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। लेखपालों ने तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौप पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले तहसील के लेखपाल एकत्र हुए। लेखपालों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी एवं धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम अमन देओल को सौंप अवगत कराया कि कॉलोनाइज़र एवं प्रभावशाली व्यक्तियों के दबाव में कुछ अधिकारियों द्वारा लेखपालों को अनुचित व अवैधानिक कार्य करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इतना ही नहीं, किसी भी मामले में छुट्टी लेने पर लेखपालों को प्रताड़ित किया जा रहा है और जांच के नाम पर उनकी छवि धूमिल की जा रही है। 22 ...