लखनऊ, सितम्बर 1 -- थप्पड़ कांड लखनऊ। प्रमुख संवाददाता अवैध कब्जे हटाने के दौरान हुए विवाद को लेकर दर्ज हुई एफआईआर को निरस्त कराने की मांग को लेकर सोमवार को नगर निगम मुख्यालय पर लेखपालों और नायब तहसीलदारों ने धरना दिया। लोगों ने एफआईआर निरस्त कराने की मांग की। लेखपालों ने मामले की जांच कराने सहित कई मांगों को लेकर नारेबाजी की। साथ ही ऐलान भी किया कि जब तक एफआईआर निरस्त नहीं होगी सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने का काम भी नहीं करेंगे। बीती 25 अगस्त को मस्तेमऊ गांव में जमीन से अवैध कब्जा हटाने के दौरान नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव ने यहां के एक किसान को थप्पड़ मार दिया था। इस मामले में नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार और लेखपाल सुभाष कौशल पर 28 अगस्त को एफआईआर दर्ज हुई थी। सोमवार को मुख्यालय पर दोपहर एक बजे से लेकर शाम पांच बजे तक धरना दिया। जिसमें...