साहिबगंज, मार्च 5 -- साहिबगंज। ईसाई समुदाय के लिए लेंट का पवित्र महीना बुधवार से शुरू हो रहा है। लेंट का महीना करीब चालीस दिनों का होता है। इस दौरान ईसाई समुदाय के लोग महान बलिदान से पूर्व प्रभु यीशु मसीह के दु:ख भोग का स्मरण करते हैं। इस क्रम में लोग अपने गुनाहों से पश्चाताप करने के लिए उपवास और प्रार्थना करते हैं। लेंट के महीने में चर्चों में नियमित प्रार्थना सभा के अलावा प्रत्येक सप्ताह कलीसिया के सदस्यों के घरों में भी कॉटेज प्रेयर(मीटिंग) आयोजित होते हैं। लेंट का महीना प्रभु यीशु के दु:ख भोग के स्मरण का समय होता है। इस कारण ईसाई समुदाय के लोग अपने घर या परिवार में कोई शुभ कार्य व नया काम शुरू नहीं करते हैं। राख का बुधवार आज जिले के विभिन्न चर्चों में आज राख का बुधवार के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा होगी। राख यानी भस्म अपने पापों और बु...