कन्नौज, नवम्बर 16 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र गुरौली गांव में मकान का लेंटर पड़ने के दौरान छत पर पैर फिसलने से बालिका नीचे गिर गई। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों द्वारा एम्बुलेंस की सहायता राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खराब होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया। गुरौली गांव निवासी नसिर के मकान की छत पर रविवार को लेंटर डाला जा रहा था। उसकी पुत्री नजीर बानो (09) छत पर खड़ी थी। अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे छत के नीचे जमीन पर गिर गई। छत से गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आ गईं। आनन-फानन में परिजनों द्वारा एम्बुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां हालत बिगड़ने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...