लखीसराय, अप्रैल 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर जिले में लू से बचाव को लेकर जन-जागरूकता अभियान सोमवार को प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में की गई। अभियान में मंथन कला परिषद, खगौल, पटना के कलाकारों की टीम जिले के विभिन्न पंचायतों और गांवों में जाकर नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरुक कर रही है। इनके माध्यम से लू से बचाव के सरल और प्रभावी उपायों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ेगी और लोग समय रहते सावधानी बरत सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने पारंपरिक गीत-संगीत और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से यह संदेश दिया कि दोपहर के समय बाहर न निकलें, हल्के और सूती कपड़े पहनें, अधिक से अधिक पानी पिएं और घर से निकलने से पहले सिर ढकन...