औरंगाबाद, मई 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज की एनएसएस इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को सिन्हा कॉलेज मोड़ स्थित स्कूल में लू से बचाव को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ संजीव रंजन ने करते हुए बच्चों को इस मौसम के खतरे से आगाह किया। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ निहारिका कुमारी ने लू से बचाव के तौर तरीकों एवं खानपान संबंधित सतर्कता पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक शुभम ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक प्रेम कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में छात्रों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। एनएसएस स्वयंसेवकों में ऋतिक एवं अनीश ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सिन्हा कॉलेज एनएसएस यूनिट के द्वारा इस तरह से समयानुकूल कार्यक्रमों का आयोजन क...