बक्सर, मई 10 -- युवा के लिए ---- नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड के विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में लू से बचाव व उपचार के संबंध में फोकल शिक्षकों द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया। मई माह के दूसरे शनिवार को प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में नामित फोकल शिक्षकों ने बताया कि इस मौसम में अक्सर लू लगने का खतरा बना रहता है। जिसको लेकर बचने के उपाय व प्राथमिक उपचार के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई। मध्य विद्यालय केसठ में फोकल शिक्षिका मुन्ना भारती ने बताया कि गर्मी के मौसम में गर्मी एवं लू की शुरुआत हो चुकी है। इससे स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इस दौरान लू से बचने के विभिन्न प्रकार के उपायों पर चर्चा की गई। लू लगने पर आम का पन्ना और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने को कहा गया। घर से निकलते स...