लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शहरी लोगों को लू से बचाने के लिए पहले से ही एक्शन प्लान तैयार कराएगा। लखनऊ, आगरा और वाराणसी शहर के लिए 'सिटी हीट एक्शन प्लान तैयार हो चुका है। कानपुर और प्रयागराज के लिए इसे तैयार किया जा रहा है। अन्य शहरों के लिए भी शीघ्र ही योजना बनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सभागार में बुधवार को आयोजित 'सिटी हीट एक्शन प्लान विषयक कार्यशाला में यह जानकारी दी गई। अध्यक्षता प्राधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने की। उन्होंने कहा कि हीटवेव की चुनौती से निपटने के लिए सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों को मिलकर काम करना होगा। नगर निगम के अधिकारियों को तकनीकी सहयोग देने, पर्यावरण व जनस्वास्थ्य पर जागरूकता फैलाने और लू से संबंधित बीमारियों को रोकने के लिए...