हल्द्वानी, मई 27 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गर्मी में पशुओं को लू से बचाने के लिए पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है। विभाग ने लू और हीट स्ट्रोक से पशुओं की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की है। अपर निदेशक डॉ. रमेश सिंह नितवाल ने बताया कि अप्रैल से जून के बीच तापमान अत्यधिक बढ़ जाता है, जिससे गाय, भैंस, बकरी आदि पशुओं के बीमार होने की आशंका रहती है। एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि पशुओं को सीधे धूप में न रखें, उन्हें छायादार स्थान पर बांधें और दिन में कई बार साफ, ठंडा पानी पिलाएं। उन्हें संतुलित आहार, हरा चारा और मिनरल मिश्रण देना भी जरूरी है। पाचन क्रिया को बेहतर बनाए रखने के लिए सूखी तूड़ी को भिगोकर खिलाने की सलाह दी गई है। पशुचिकित्सक डॉ. आरके पाठक ने बताया कि यदि कोई पशु सुस्त हो जाए, तेज सांस ले, अधिक लार टपकाए या शरीर का तापमान असामान्य र...