प्रयागराज, जून 13 -- घूरपुर के गौहनिया पवरी रोड पर लू से एक अधेड़ की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि एक अधेड़ कई दिनों से क्षेत्र में टहल रहा था। दोपहर में वह अचानक गश खाकर गिर गया। जब तक उस पर पानी का छीटा मारते उसकी मौत हो गई। घूरपुर पुलिस ने उसकी शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, प्रतापपुर खुर्द गांव के राम खेलावन पाल दोपहर में परिवार रजिस्टर की नकल के लिए सचिव से मिलने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे तो गर्मी से अचेत हो गए। पानी का छीटा मारा गया। थोड़ी देर बाद वह सामान्य हुए। बीडीओ प्रतापपुर धीरेंद्र कुमार यादव ने उन्हें घर तक छोड़वाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...