भभुआ, जून 14 -- (पेज चार) भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के रतवार गांव के युवक की मौत शनिवार को लू लगने से हो गयी। मृतक 35 वर्षीय राजन खरवार रतवार गांव का निवासी था। पुलिस ने पंचनामा में लू से मौत होने की संभावना जताई है। पजिरनों ने बताया कि वह घर से मोहनियां के लिए निकला था। रतवार मुख्य सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिला पार्षद विकास सिंह ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से मुआवजा की मांग की। फोटो- 14 जून भभुआ- 16 कैप्शन- लू से युवक की मौत के बाद शनिवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आए परिजन व अन्य। दो बाइक की टक्कर में दो युवक घायल भभुआ। सदर थाना क्षेत्र के मरिचांव गेट के पास दो बाइक की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों में बक्सर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बक्सर गांव निवासी गोपाल केसरी के...