उन्नाव, जून 22 -- उन्नाव। हवा की दिशा में बदलाव होने के कारण जिले में दो दिनों में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। लगातार दो दिनों से हो रही छिटपुट बारिश से तापमान में गिरावट जरूर आई है, लेकिन उमस ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी। दिनभर लोग पसीने से तरबतर रहे। शनिवार को आसमान में बादल के डेरा डालने के बावजूद धूप का असर बना रहा। इससे लोगों को उमसभरी गर्मी ने सताया। पसीने से तरबतर लोग कूलर और एसी का सहारा लेते नजर आए। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि दो से तीन दिनों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। हालांकि शनिवार को भी कई बार ऐसा लगा उमड़ते बादलों के बीच बारिश होगी पर नही हुई। गर्मी के सितम को झेल रहे लोगों को कूलर की हवा भी उमस में न के बराबर समझ आई। तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन आद्रता 55 फीसद के करीब दर्ज हुई। जिससे उमस का सितम बढ़ता रहा।...