एटा, जून 9 -- सोमवार का दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। सुबह आठ बजे से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए। दस बजे तक हालात यह थे कि बाइक पर चलने वालों के हाथ झुलस रहे थे। दोपहर होते-होते लोगों के मुंह से एक ही बात निकलने लगी कि अरे यार आज तो बहुत ही गर्मी है। मोबाइल फोन में निकालकर मौसम की रिपोर्ट और पारा देखते रहे। जून में जिले के अंदर तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते भीषण गर्मी बनी हुई है। इससे पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। गर्मी के कारण बाजारों में सन्नाटा सा छाया रहा। सड़कों पर रोजमर्रा से भी कम भीड़ दिखाई दी। जो लोग बाइक पर चल रहे थे उसके बदन गर्म हवा में झुलस रहा था। आधा घंटा यात्रा करना भी मुश्किल हो गया। बाइक सवारों को सबसे ...