हरदोई, अप्रैल 28 -- हरदोई। पिछले दो दिनों से गर्म हवाओं का दौर जारी था। जिस पर रविवार को थोड़ा ब्रेक लग गया। दरअसल सुबह से ही आसमान में बादलों के झुरमुट अठखेलियां करते हुए दिखाई दिए जो शाम तक छाए रहे। ऐसे में तेज धूप से राहत मिलने से लोगों को गर्मी का कहर नहीं झेलना पड़ा। हालांकि मौसम में गर्मी बरकरार रही, जिससे रविवार के दिन नगर की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया। सदर बाजार सिनेमा रोड और एमजी रोड की बाजार में ग्राहक काफी कम दिखाई दिए। रेलवे गंज की बाजार साप्ताहिक बंदी होने की वजह से मुख्य दुकानें तो बंद रही, पर गर्मी के मौसम में फुटपाथ पर लगी कोल्ड ड्रिंक और लस्सी की दुकानें सजी दिखाई दी। व्यापारी बबलू ने बताया की इस समय शाम को ही बाजार में ग्राहक दिखाई देते हैं। जिसकी वजह से बाजार काफी हद तक हल्का चल रहा है। मौसम विशेषज्ञ डॉ.रमेश चन्द्र के...