मेरठ, जून 10 -- मेरठ सहित वेस्ट यूपी में लगातार दूसरे दिन भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहा। दिन-रात के तापमान में मामूली गिरावट के बावजूद दिन-रात में तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज हुए। मेरठ में अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, लेकिन अहसास 47 डिग्री सेल्सियस जैसा रहा। हालांकि भीषण गर्मी और लू से 13 जून तक कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। 14 जून से वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट ला सकती है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के सापेक्ष मंगलवार को दिन में 0.1 और रात में 0.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। इसके बावजूद दिन-रात के तापमान सामान्य से क्रमश: 4.5 एवं 0.2 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुए। मौसम विभाग के अनुसार भीषण गर्मी और लू का असर 13 जून तक इसी तरह जारी रहने...