अलीगढ़, जून 11 -- लू के तीखे थपेड़ों ने किया बेहाल फोटो, -तेज धूप और गर्म हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें -मौसम विभाग ने जारी किया हीटवेव का अलर्ट अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भीषण गर्मी ने मंगलवार को भी लोगों को चैन नहीं लेने दिया। सुबह से ही तेज धूप और झुलसाने वाली लू ने पूरे दिन लोगों को परेशान रखा। तापमान में गिरावट नहीं है, जिससे आमजन की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई। मौसम विभाग के अनुसार 12 जून तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है। मंगलवार को सूरज ने सुबह से ही आग उगलनी शुरू कर दी। दोपहर तक तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया। लू के तीखे थपेड़ों ने शहरवासियों को बेहाल कर दिया। कुछ सड़कें तो सुनसान नजर आईं। लोग जरूरी काम भी टालते दिखे। सुबह 10 बजे के बाद ही गर्म हवाएं तेज हो गईं। दिन ढलने पर कुछ राहत महसूस हुई। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि हीटवेव का असर ...