पीलीभीत, अप्रैल 23 -- आंकलन और पुर्वानुमान के अंर्तगत ही तराई में गरम हवाओं ने दस्तक दी। हवाओं के बावजूद अधिकतम तीन और न्यूनतम एक डिग्र्री तापमान ने ऐसा रुख कर लिया है कि मानों मई वाली आग सी बरस रही हो। अलबत्ता तापमान अभी 38.7 डिग्री पहुंचा है पर तराई में यह चालीस डिग्री जैसा एहसास करा रहा है। यूं तो इस बार सर्दी ने अपनी जोरदार उपस्थिति सीजन में नहीं दिखाई थी। यही वजह रही कि फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में ही गरमी के तेवर मालूम देने लगे थे। अलबत्ता मार्च का माह बारिश और हल्की फुल्की हवाओं के साथ बीत गया। पर अप्रैल अब मई जैस अहसास कराने को आमादा है। साप्ताहिक बंदी मंगलवार के दिन सड़कों पर गरमी का आलम दिखा। सड़कों पर अपेक्षाकृत सन्नाटा सा था और तो और व्यापारिक गतिविधियां भी हल्की होने के कारण लोगों की आवाजाही कम ही हुई। आलम यह था कि साप्ताहिक...