औरंगाबाद, जून 10 -- गोह प्रखंड में हीट वेव से जनजीवन प्रभावित है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्म हवाओं से लोग परेशान हैं और बड़ी संख्या में लोग लू की चपेट में आ रहे हैं। शरीर में पानी की कमी की शिकायत के साथ लोग सरकारी और निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने लोगों को सलाह दी कि नियमित अंतराल पर पर्याप्त पानी पिएं और बिना जरूरत धूप में बाहर न निकलें। उन्होंने तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाने की सलाह दी। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बाहर निकलना जोखिम भरा हो सकता है। गोह पीएचसी की ओपीडी में प्रतिदिन लगभग तीन सौ मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...