गढ़वा, मई 19 -- गढ़वा। गढ़वा थानांतर्गत बलिगढ़ गांव निवासी 51 वर्षीय महेंद्र राम, उसकी पत्नी 45 वर्षीया पनवा देवी और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार रमना थाना के रमना गांव निवासी 60 वर्षीय बनारसी बैठा सोमवार को लूना और बाइक की टक्कर में घायल हो गए। तीनों को आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि बनारसी अपने लूना से समाहरणालय आए हुए थे। वहां से वह घर रमना जा रहा था। उसी बीच महेंद्र की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। घटना के बाद सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...