मोतिहारी, अप्रैल 17 -- मोतिहारी। लूट व आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित लखौरा थाना क्षेत्र के लखौरा बिचला टोला गांव निवासी भड्डू सहनी है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा। गिरफ्तार बदमाश पर छौड़ादानो तथा लखौरा थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामला पूर्व से दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...