बस्ती, सितम्बर 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। लालगंज पुलिस ने लूट एवं अपहरण के आरोपी राकेश निवासी चौबाह थाना लालगंज को गिरफ्तार किया। इन पर आरोप है कि राकेश ने अपने बोलेरो से क्षेत्र के एक युवक को अपने बोलेरो से अपहरण किया। उसे संतकबीरनगर में ले जाकर रुपये को अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ दो मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लूट की घटना में प्रयोग की गई बोलेरो को भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लालगंज संजय कुमार, एसआई देवीशरण यादव, अनंत मिश्र, हेड कांस्टेबल तेरसनाथ यादव, अरविन्द यादव, प्रमोद सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...