बदायूं, मई 12 -- सदर कोतवाली पुलिस ने लूट के एक मामले में फरार चल रहे बदमाश शब्बू पुत्र अजीज निवासी ऊपरपारा नई बस्ती को गिरफ्तार किया। सदर कोतवाली में लूट व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत आरोपी शब्बू पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया, जिसमें उसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज पाए गए। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार शब्बू पर जुआ अधिनियम, आबकारी अधिनियम, मारपीट, गालीगलौज, धमकी जैसी धाराओं में सात मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2018 से लेकर 2025 तक के मुकदमे शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...