गिरडीह, मई 14 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ बाजार स्थित अंसारी ज्वेलर्स के मालिक मो. शाहिद अंसारी पर मंगलवार शाम करीब 7 बजे अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की नियत से हमला कर दिया। लूटपाट में विफल रहने पर अपराधियों एक राउंड फायरिंग कर मिर्जागंज की बोर भाग गए। जानकारी के अनुसार, अंसारी ज्वेलर्स के मालिक मो. शाहिद अंसारी अपनी दुकान शाम में बंद करके जमुआ स्थित मस्जिद के पास अपने घर जा रहे थे। इसी बीच उनके घर से महज बीस मीटर पहले जमुआ मस्जिद के पास दो मोटर साइकिल पर सवार चार अपराधियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया और उनके पास रखा थैला छीनने की कोशिश करने लगे। हंगामा सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों से अपराधी घिरते देख एक राउंड फायरिंग कर अपनी अपनी बाइक से मिर्जागंज की ओर भाग गए। घटना की सूचना तुरंत जमुआ पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची जमुआ पुलिस म...