मुंगेर, जुलाई 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । वासुदेवपुर थाना की पुलिस ने 11 जुलाई की रात माधोपुर निवासी दीपक गुप्ता से हुए लूट मामले में शामिल एक अपराधी लल्लू पोखर बेलन बाजार निवासी दिलीप कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया। लूट मामले में शामिल 02 और अपराधियों की पहचान पुलिस ने की है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि 11 जुलाई की रात करीब 12 बजे समर्पण अस्पताल के समीप माधोपुर निवासी दीपक गुप्ता से 01 हजार नगद व 01 मोबाइल की लूट तीन अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर की थी। पीड़ित द्वारा वासुदेवपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद कांड का अनुसंधान के लिए वासुदेवपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई। तत्पश्...