नई दिल्ली, मई 28 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी जिला एएटीएस ने संगम विहार इलाके में 70 हजार की लूट में शामिल नाबालिग समेत तीन बदमाशों को बुधवार को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान खान मार्केट निवासी अमन चौहान और गोविंदपुरी निवासी हर्ष के रूप में हुई है। इनके कब्जे से पिस्टल, छुरा और वारदात में इस्तेमाल चोरी की दो बाइक बरामद की गई हैं। पूछताछ में बताया कि उन्हें जानकारी थी कि युवक के पास 2-3 लाख रुपये हैं, लेकिन जब उन्हें लगा कि वे पकड़े जा सकते हैं तो उन्होंने भीड़ से बचने के लिए गोली चला दी। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 20 मई को संगम विहार में साईं चौक के पास पुलिस को गोलीबारी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने में पता चला कि घटना में महेश नामक व्यक्ति अपने भाई के साथ जा रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रो...