किशनगंज, जनवरी 15 -- किशनगंज। पिछला पंचायत के पतलवा के पास बिहार - बंगाल सीमा पर दो फाइनेंस कर्मियों से 2 लाख 87 हजार 500 रुपए छीनतई मामले की घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस के द्वारा संधिग्ध ठिकानों में छापेमारी की जा रही है। घटना के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर एसआईटी गठित किया गया है। बताया जाता है की मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि घटना के शीघ्र उद्भेदन की बात कही जा रही है। इधर मंगलवार की रात को भी पुलिस के द्वारा संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं जिसे फिलहाल गुप्त रखा जा रहा है। यहां बता दे कि सोमवार देर शाम फाइनेंस बैंक कर्मी पूर्णिया बी.कोठी निवासी अनिल कुमार के ...