सहरसा, फरवरी 2 -- सहरसा। सोनवर्षा कचहरी पुलिस द्वारा लूट कांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जबकि पुलिस दबाव में एक अभियुक्त द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पन किया गया। बीते 11 जनवरी को सलखुआ में कार्यरत एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी विजय कुमार रजक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.88 लाख रुपये, बायोमैट्रिक मशीन एवं एक मोबाइल लूट लिया गया था। एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा तकनिकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर रोहित कुमार को धमसैनी से गिरफ्तार किया गया।वहींधमशैनी निवासी शिशुपाल कुमार उर्फ लंगड़ा ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...