सीवान, जनवरी 30 -- दरौंदा, एक संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्य पथ पर ढोलकिया पुल के समीप मंगलवार की शाम हुई मोटरसाइकिल, मोबाइल एवं दस हजार रुपए लूट मामले में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में बगौरा निवासी धनंजय कुमार पाठक के बयान पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लूट गिरोह में शामिल बदमाशों की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...