हरिद्वार, दिसम्बर 5 -- शहर में लूट, डकैती, चोरी और झपटमारी से दहशत फैलाने वाले गिरोह के पांच बदमाशों पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट लगा दिया है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार के मुताबिक, इस गैंग का लीडर भानू प्रताप उर्फ गुड्डू किशोरपुर हस्तिनापुर मेरठ का रहने वाला है। उसके साथ दीपक, अंकुश और राहुल तीनों निवासी हुसैनपुर बहादरपुर मुजफ्फरनगर और गौरव उर्फ कमांडो निवासी दुर्गागढ़ रंजीतपुर हरिद्वार भी शामिल है। भानू पर रानीपुर, बहादराबाद और नगर कोतवाली समेत कई थानों में हत्या, लूट और आर्म्स ऐक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे हैं। दीपक, अंकुश और राहुल पर भी रानीपुर, बहादराबाद और नगर कोतवाली में हत्या, लूट, डकैती और शस्त्र अधिनियम के मुकदमे पाए गए। गौरव के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। इसलिए पांचों आरोपियों ...