फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- शिकोहाबाद में नीम खेरिया बंबा के पास सेल्समैन के साथ लूट के मामले में पुलिस चारों लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए सभी मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर रही है। फिलहाल कोई सुराग नहीं लग सका है। बताते चलें कि रामदेव पुत्र शिवचरण निवासी नगला जवाहर थाना शिकोहाबाद सिरसागंज पुराने बस स्टैंड के पास एक बीयर शॉप पर सेल्समैन का काम करता है। वह शनिवार की रात सवा दस बजे बाइक से अपने गांव लौट रहा था कि तभी नीम खेरिया बंबा के पास पल्सर सवार 4 लुटेरों ने तमंचे के बल पर उसको रोककर उसकी बाइक, 15 हजार रुपए, मोबाइल, जरूरी कागजात से भरा पर्स लूटकर फरार हो गए। रविवार को एसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित से जानकारी ली। थाना पुलिस की टीम बनाकर जल्द से जल्द खुलासे के ...