भदोही, दिसम्बर 19 -- भदोही, संवाददाता। सुरियावां थाने की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। अभोली बाजार से अपने घर जा रहे व्यक्ति से Rs.62 सौ रुपये लूटने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से बाइक एवं लूट के 29 सौ रुपये बरामद किया गया। सुरियावां थाना क्षेत्र के खरगसेनपट्टी निवासी आनंद जायसवाल ने गत दिनों 16 दिसंबर को तहरीर दिया था। कहा था कि करीब 9.30 बजे रात्रि में वह अभोली बाजार से अपने घर जा रहे थे। रामकुमार यादव निवासी खरगसेनपट्टी एवं अंकित सिंह निवासी महजना थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज दोनों ने बाइक से आकर ख्योखर नहर पुलिया के पास रोका। आरोपित ने मारपीट करके जेब में रखे 62 सौ रुपये लूट लिए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर रामकुमार यादव निवासी खरगसेनपट्टी को दानुपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया। ...