हाजीपुर, नवम्बर 17 -- हाजीपुर,नगर संवाददाता। बिदुपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टेंपू लूट गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई सीएनजी टेंपो और मोबाइल को बरामद किया। लूट गिरोह के सदस्य के द्वारा लूटी गई टेंपो से शराब की तस्करी में उपयोग किया जाता था। गिरफ्तार अपराधी बिदुपुर थाने क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी उदय सिंह के पुत्र विशाल कुमार बताया गया है। गिरफ्तार अपराधी पर पूर्व में उत्पाद अधिनियम का प्राथमिकी दर्ज है। वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ 01 सुबोध कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस दी। उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा बिदुपुर थाना क्षेत्र के पनापुर धरमपुर गांव के पास बीते 13 जुलाई को एक टेंपो चालक से ...