मेरठ, अक्टूबर 25 -- लालकुर्ती के कसेरूखेड़ा में हरद्वारी लाल की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। खुलासा किया कि लूट के विरोध पर हत्या की गई थी। दोनों आरोपियों ने हरद्वारी की जेब से रकम निकालने का प्रयास किया और विरोध करने पर सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी। कसेरूखेड़ा नाले में एक अधेड़ की लाश गुरुवार सुबह पड़ी मिली। मृतक की पहचान 50 वर्षीय हरद्वारी लाल निवासी कसेरूखेड़ा के रूप में की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पता चला कि सिर और माथे पर ईंट व पत्थर से वार कर हत्या की गई थी। इस मामले में मृतक के भतीजे मोहित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने इस हत्याकांड में दो स्थानीय युवक आकाश और अभिषेक को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि हरद्वारी के...