श्रावस्ती, अक्टूबर 8 -- श्रावस्ती। लूट की मोबाइल व बाइक के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार शाम को गिलौला थानाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय पुलिस टीम के परेवपुर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि लूट का आरोपी विजय चौहान पुत्र कैलाश चौहान निवासी सहजादी थाना गिलौला बाइक से नेपाल भाग रहा है। इस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को तिलकपुर मोड़ के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसके कब्जे से लूट की बाइक व मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...