प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- बाजार से घर जा रहे युवक को तीन बदमाशों ने रोक लिया। उसके पास रहे नकदी, मोबाइल आदि छीन लिया। जान से मारने की धमकी देते भाग निकले। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। उसी मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच कर उनके पास से लूटा गया मोबाइल, नकदी बरामद किया है। बाघराय थाना क्षेत्र के अतर सुई गांव निवासी शिवमूरत का बेटा राकेश सरोज सिया रामगंज बाजार में दुकान चलाता है। 31 अक्तूबर की रात वह सियारामगंज बाजार से दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह बकुलाही नदी पुल के पास सियालाल का पुरवा के पास पहुंचा। सड़क किनारे खड़े तीन बदमाशों ने उसकी बाइक रोक ली। उसके पास रहे पांच हजार रुपये नकद, एन्ड्रायड मोबाइल छीन कर जान से मारने की धमकी देते चले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ...