नई दिल्ली, जून 24 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। उत्तर पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ ने वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार रात मुठभेड़ के दौरान हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लूटपाट का विरोध करने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक, 10 जून की रात टेलर का काम करने वाला 45 वर्षीय अमित केशवपुरम स्थित अपने घर जा रहा था। इसी दौरान प्रेमबाड़ी पुल के पास मोबाइल की लूट का विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में अशोक विहार पुलिस ने तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया था। वारदात में शामिल चौथा आरोपी ऋत्विक फरार चल रहा था। सोमवार रात स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह एवं डब्ल्यूपीआई चौकी प्रभारी रवि सिंह को ऋत्विक के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आने की सूचना मिली। इस पर टीम ने घेराबंदी कर ऋत्विक के आने पर उसे पकड़न...