मुरादाबाद, अप्रैल 18 -- कटघर थाना पुलिस ने शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे मुठभेड़ में दो आरोपियों गिरफ्तार कर रियल एस्टेट कारोबारी के घर हुई लूट का खुलासा किया है। आरोपियों के पास से 3.07 लाख रुपये की नकदी, दो तमंचा, एक लाइसेंसी पिस्टल, एक बिना नंबर की बाइक, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना कटघर के पंडित नगला जिगर कंपाउंड निवासी समसुर रहमान रियल एस्टेट कारोबारी है। बीते मंगलवार रात हथियार बंद बदमाशों ने कारोबारी के घर में घुसकर बंधक बनाकर 15 लाख की नकदी, लाइसेंसी पिस्टल, मोबाइल फोन और करीब आठ लाख रुपये के जेवर लूट लिए थे। वारदात के बाद से पुलिस की चार टीमें में बदमाशों की तलाश में जुटी थीं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे एसएचओ कटघ...